मंगलवार, 15 सितंबर 2015

पानी वाली----(पहचान) २

मुंबई पश्चिम इलाके के एक छोटे से आवास मे वे अपनी बहू और पोती के साथ निवास करती है.आराम से कट रही है. जिंदगी फिर भी थोड़ा सा भी गलत  उन्हे बर्दाश्त नही.
बहुत देर तक बाथरुम से पानी कि आवाज आते रहने पर वे अपनी जगह बैठे बैठे ही चिल्लाती है.
" बंद करो वो नल कब से बहा रही हो ,पता नही तुम पानी की इतनी बर्बादी क्यो करती हो."
"क्या है दादी बंबई की इतनी उमस भरी गर्मी मे काम से लौटने के  बाद  आप ठिक से नहाने भी नही देती." पैर पटकते हुए निशी अंदर चली जाती है.
" जानती हो ना तुम पहले यहाँ पीने का पानी भी नसीब नही था. हमने "मृणालिनी "के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लडी है.तब तुम्हें ये पानी नसीब हुआ है.
"पता नही दादी आप किस "मृणालिनी" की बात कर रही है.मुझे कुछ नही सुनना."
"ओह!!!!पता नही क्या होगा तुम्हारी  पीढी का"
"पानी वाली बाई" के नाम से उनकी पहचान कही धीरे-धीरे-----------