मंगलवार, 17 नवंबर 2015

मेरा वक्त

वेनू मेरी अंतरग सहेली,हम दोनो एक साथ पली-बढी और हमारा सौभाग्य देखिये ब्याहकर आई भी तो एक ही शहर मे .
अचानक सुबह सुबह मोबाईल घंटी  सुन नींद मे  हडबडाहट  मे  उठाते उधर से आवाज़ आयी
"नेहा!! जितनी जल्दी हो सके नेशनल अस्पताल पहूँचो मैं विराज को लेकर जा रही हूँ शायद---"
"वेनू!! धैर्य रखो बस मैं पहुँच रही हूँ."
"नीरज उठो!!! आज तुम" ख़ुशी "को स्कुल पहुँचा देना .मैं अस्पताल जा रही हूँ , विराज को शायद हार्ट अटैक आया है मैं वहाँ पहुँच कर फोन करती हूँ.
  वेनू गहन चिकित्सा कक्ष के बाहर ही मिल गई,उसे धैर्य बंधाया,सब ठिक होगा तभी--
"सब कुछ खत्म हो गया हमे उपचार का अवसर ही नहीं मिला."
अस्पताल की सारी औपचारिकताओ के साथ-साथ उनकी अंतिम यात्रा तक नीरज ने मेरा पूरा साथ निभाया.
मैं विचरो में खोयी वेनू के पास थी.जानती थी पेशेवर वित्तीय सलाहकार ,
अपने हिसाब से चलने वाले उसकी किसी सलाह या निर्णय पर हमेशा कटाक्ष करने वाले विराज ने जिस्मानी संबंधों के अलावा कभी उसे वह स्थान नहीं दिया जिसकी वह हक़दार थी.सौम्य स्वभाव की पढने मे रुचि रखने वाली वेनू ने कभी शिकायत नहीं की और अपने आप को लेखन-पाठन से जोड लिया.
"वेनू!!! कैसे दिन काटोगी अब ,जब इच्छा हो चली आना.
"चिंता ना करो नेहा!! जब हसरतो के दिन गुज़र गये ये वक्त भी कट जाएगा जीवन का सच्चा अर्थ तो अब समझ आया मुझे."

"अब मेरी क़िताबें, लेखन-पाठन और सबसे बडा मेरा वक्त मेरी मुट्ठी मे है."

नयना (आरती) कानिटकर