मेरी कविता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मेरी कविता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 1 अक्तूबर 2023

मेरी दादी

 अपनो से दूर  देवता  की शरण में जा बसे अपने बुजुर्गो को याद करने का समय

 

मेरी दादी!!
--------------
 

मेरे मन के कोने में बसी है 

मेरी दादी की वह छोटी सी संदूक 

उसे जब भी वह खोलती 

हम दोनों बहनें बैठ जाती 

अगल-बगल ताकाझाँकी करने

भाई भी खड़ा होता बगल में कभी कभी 

दादी गुस्सा करती 

चलो! परे हटो कोई धन नहीं गड़ा है इसमें 

वो तो बस सहेजती थी कभी कभी अपना सामन 

जिसमे होती थी बस दो-तीन साधारण सूती 

नौ वार धोती , दो झक सफेद अपने हाथ की सिली 

अंगिया (ब्लाउज)


एक सफेद धागे की गिट्टी और सुई 

एक छोटी कैची , एक बहुत पुराना सा पिद्दू चाकू 

जिसे वो हमेशा अपने सिरहाने रखती 

एक अमृतांजन  बाम की शीशी 

मात्रा दस पैसे वाला एक हवाबाण हरड़े का पाऊच

जिसमे होती  थी  बस पांच या छ: गोली 

हम अपनी  हथेली  फैला देते 

वो धर देती  हमारे हाथ एक-एक गोली 

फिर खोलती धीमे से अपना बटुआ 

चारों  और नजर घुमाती कोई देखा तो नहीं रहा 

जबकि उसमे होती थी मुश्किल से पांच-सात रुपयों की चिल्लर 

उन्हें भी सौ -सौ  बार गिनती 

फिर नजर दौड़ती अपने आजू बाजू 

छोटे भाई के हाथ थमा देती चवन्नी 

हम दौड़कर ले आते "नरेन" की दूकान से 

एक *पारले जी* का पैकेट 

बाट लेते आपस में और  :) मुँह में  दबाकर ऐसे खाते 

कि कही  चोरी ना पकड़ी जाए 

बक्से में सहेजे रहती पीतल की एक छोटी  सी चिमटी 

आजकल के प्लकर जैसी 

उसे चुभते थे अपनी पलकों के बाल 

आँखो की निचली कोर पर 

जिसे निकाल देते थे हम 

खींचकर चिमटी से 

चुभन हटने पर छोड़ती थी गहरी सांस 

कहती पता नहीं कब तक 

सहनी  है ये चुभने 

चौदह बच्चों को जनने वाली 

दस जिन्दा बच्चों की माँ 

बस उन्हें पालने में ही खप गयी होगी

©नयना (आरती)कानिटकर

०१/०१/२०२३ 

 

  


गुरुवार, 4 मार्च 2021

*मेरा भाई*

*मेरा भाई*


नजर में बसा है 

तेरा बचपन 

चाहे पार किए  हो बावन 


खेला करते थे हम 

अष्ट -चंग की गोटियाँ


तुम खींचा करते थे 

छोटी बहन की चुटिया


कुँए से पानी खींचा करते थे 

घर आँगन सींचा करते थे  


नज़र में बसा करता है 

अब भी वो बचपन 


यशस्वी हो सदा तुम  जग में 

नहीं कंटक हो तुम्हारे पथ में 


भाभी संग खुशियों की कलियाँ 

हँसी की अनगिनत लड़िया


माँ -बाबा संग साथ तुम्हारे

विश्वा- देव भी जीवंत तारे

 

आओ माथे पर टिमकाना लगाऊ

दुनिया की बुरी नजरों से बचाऊ




*** जन्मदिवस  की अनेकानेका शुभकामनाएँ भाई ****


©नयना(आरती)कानिटकर

०५/०३/२०२१ 



सोमवार, 28 सितंबर 2020

उडान

 उड़ो आकाश भर 

कुलांचे भरती पतंग की तरह 

थामे रहो  उड़ान को अनंत तक 

फिर भी कभी जब थक जाओ 

भागते भागते 

थामते अपनी जिंदगी को 

असंतुलित हो जाए ,तुम्हारी पतंग 

खाने लगे हवा में गोते 

अंगुलियों पर कसी उसकी मंझी डोर

कांच के महीन किरचों से 

जब भर दे जख़्म,रिसते खून का 

तब उतार लेना उसे 

हौले हौले नीचे को 

मैंने आज भी बचा रखा है 

आम के पेड़ से झरता 

सुबह की कोमल घूप का टुकड़ा


और उस घने नीम की छाँव

जो अभी भी हैं

 मेरे घर आँगन में 

© " नयना "

# मेरे घर आँगन में 

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

पदचिन्हों

नहीं चाहती मैं कि
तुम भी चलो 
रेत में छपे मेरे पदचिन्हों पर 
उन पर  तो चली हूँ मैं जन्मों से
अब उभरकर आई है 
जिनमें 
वे किरचें दरारों सी 
जो मेरे दिमाग से निकल 
मेरे हृदय से गुजरते  
 फिर ठिठक गई है
पैरों के तलवे में जाकर 
जख्मों की तरह 
तुम , तुम तो 
पहले ही भर देना उन
दरारों को
बालू से निकले उन
यूरेनियम के कणों से
जो शृंखला बनाकर
भर दे तुममें 
एक अथांग ऊर्जा
और गर वक्त आ जाए कभी
अनियंत्रित अवस्था का 
तो कर देना उसका 
विखंडन ...
विस्फोटक के रुप में 
©नयना(आरती)कानिटकर
३०/०७/२०२०

रविवार, 26 जुलाई 2020

असंख्य बिंदुओं से
फैलती
तुम्हारी वृत्ताकार परिधि
में
मैं मात्र एक
केन्द्र बिंदू
"नयना"

*अकर्मण्यहीन*

हल्के में लेती
रहती हैं, वो अपनी
हारी-बिमारी को
It's ok यार
उम्र का तकाजा है
डरती है
बिस्तर पर देख उसे
कि कही
रोटी का साथ भी ना
छूठ जाए और
वो
बस तकता रहता हैं
भावना शून्य होकर
इंतजार में कि
शायद
कल दिखे बिस्तर सिमटा
थाली भोजन से भरी
"नयना"
19/07/2020

शुक्रवार, 13 मार्च 2020

गुजरा बचपन

गुजरा  बचपन

 एक खुशनुमा सी सुबह
ठंडी हवा के झोंके संग
याद दिला गई
उस  आँगन की
गाँव के गलियों की , जहाँ
गुजरा था बचपन
वो घर की दिवारें , वे आले
जिनमें  शाम को जलती थी
घासलेट की डिबरी
वो घर की बगियाँ उनमें ,
गिलहरीयों का शोर
पतझड में झरे पत्तों की सरसराहट
संग नये  नये कोपलों की खूशबू
पीपल के पेड से टंगा वह झूला
जिस पर डौलते वक्त की
वो डर भरी खिलखिलाहट
जो समय के धूल भरे ओसारे में
कही छूट गये हैं
इस दूर देश में आकर
किताबें भी नहीं दे पाई वो सीख
कि तुम्हें भूल जाऊँ
फिर में चाहे ओट दू
सारे घर के किवाड
पर यादों की खिडकियाँ
उनका क्या
वो तो खुलनी ही चाहिए ना
हैं ना  😊
©नयना(आरती)कानिटकर
१३/०३/२०२०




बुधवार, 19 जून 2019

#मैं_और_मेरा_मन

पहन रखा हैं
मैने गले में, एक
गुलाबी चमक युक्त
बडा सा मोती
जिसकी आभा से दमकता हैं     
मेरा मुखमंडल
मैं भी घूमती हूँ  ईतराती हुई
उसके नभमंडल में
किंतु नहीं जानती थी
समय के साथ होगा
बदलाव उसमें भी
धूप, बादल, बारिश
आंधी के थपेड़ो को झेलते
बदलेगा उसका तेज
बुरी, काली,झपटने को आतुर
लोंगो की नज़रों से
बदलेगा उसका वैभव
अब तक उसे हथेली की
अंजुरी में रख निहारने वाली मैं
निस्तब्ध हूँ
कोशिश में लगी हूँ कि
अब ढक लू उसे हथेलियों से कि
ना पड़े ऐसी कोई दृष्टि
जो खत्म कर दे
उसकी भव्यता
और तब गले में लटका वह मोती
पिरो लेती हूँ एक
लंबे से धागे में लटकाते हुए
जो अब रहेगा मेरे
सीने में बिल्कुल   
हृदय के निकट स्पर्श करता हुआ
©नयना(आरती)कानिटकर
१९/०६/२०१९





सोमवार, 26 नवंबर 2018

भावनाओं का खेल

भावनाओं का खेल

बह गये हैं ,आजकल
शब्दों के आकार
नदी के प्रवाह में मिलने वाले,
चिकने पत्थरों के समान
जो बस लूढकते रहते हैं
यहाँ-वहाँ
शब्दों के बहाव के संग
और
फिर प्रवाह की धार कम होते ही
भावनाएँ होने लगती हैं
कुंद

"नयना"


बुधवार, 23 मई 2018

जन्मदिवस खास-अभिलाषा

समय  ने कैसे इतनी दूरी नाप ली पता ही नहीं चला. छोटी-छोटी खुशियाँ, जरुरते,छोटे-छोटे सपने कब जिम्मेदारियों मे बदल गये. वक्त कितनी दूरियाँ पार कर गया. माँ के रूप में मैने तुममे अपना प्रतिबिंब देखा और मुझे गर्व है  जो अपनी बाधाओं , मुश्किलों का सामना हिम्मत के साथ करते हुए अपने मार्ग को प्रशस्त करते आगे बढ रही हैं.सतत कर्मनिष्ठा,अथक प्रयास,जुझारू प्रवृत्ति तुम्हें सबसे उच्च स्थान पर रखते हैं तुम मुझ मेंं और मैं तुमसे हूँ.
जन्मदिवस की अनन्त शुभकामनाओं के साथ😀😘😘
एक खूबसूरत सा
नजराना
जो ईश्वर ने डाला था
मेरी झोली में
जीवन को
अर्थ पूर्ण बनाने के लिए
उसकी
चमकती मोहक
आँखो की झिलमिल
कंठ से निकलता
एक-एक सूर, मानोतार सप्तक की मधुर तान
गूंजायमान है चहूँ ओर
और
मैं भींग रही हूँ
सुखद अहसासों की इन
नन्हीं-नन्हीं बूँदों से
मन आशीष दे रहा

सदा खुश रहो
बनो सबकी प्रेरणा
मेरी ऊर्जा का स्रोत
मेरी "अभिलाषा"

बुधवार, 16 अगस्त 2017

शब्द --महा उत्सव ओबीओ१२/०८/२०१७

"शब्द"-------

आज अचानक
मिला था अपना एक पिटारा
जो सहेजा था वर्षो से
अलमारी के एक कोने में
जिसे  दिल और दिमाग ने
दफ़्ना दिया था  बहुत पहले
खोलते की हौले से
कलम  ने भी  भी झाका
एक हूक सी उठी
दिल के किसी कोने में
एक बदबूदार झोंका
प्रवेश कर गया नथुनो में
 सड गये थे वे सारें शब्द
जो लिखा करते थे प्यार की भाषा
लेकिन तभी
दिल के  दूसरे कोने में
एक उम्मीद जागी
कि फिर
शब्द प्रस्फ़ुटित होगें
हवा के स्पंदन से
बह उठेंगे  मन से
टपक पडेंगे  नयनों से
बनाने को एक दस्तावेज

मौलिक एवं अप्रकाशित

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

परिवार

पिताजी ने थाम रखी है
डोर मजबूती से, कि
ना चल सके कोई टेढी चाल
माँ के पावन मन मे बसता है
हम बच्चों का धाम
दादा दादी से सीखा है
पंगत मे बैठकर साथ मे
निवालो का तोडना
उनकी संगत मे रिश्तो को जोडना
जिसे नापने का कोई
मिटर नही है
किसी ने ठुकराया भी तो
परिवार की छत्राछाया  ही है
जहाँ अस्तित्व महफ़ूज है

"नयना"

बुधवार, 14 दिसंबर 2016

"माँ"

माँ का आचल पकड हुई बडी
ना जाने कब पैरो पर हुई खडी
याद वह धुंधलासा बचपन
संस्कार सीखाता उसका जीवन
मेरे अस्तित्व सृजन का आधार
मैं  बस सिर्फ़ तुम्हारा विस्तार
तेरी छाया में पलते देखे ऊँचे सपने
इंद्र्धनुषी रंग में जीवन को रंगते अपने
दुसरे के मन की हर लूँ पीर पराई
तुमसे जीवन की अमुल्य निधी पाई
मुझमें इतनी शक्ति भर दो माँ
हर चोट फूलों सी सह जाउँ
चलते उसूलो पर तुम्हारे
गौरव से जीवन सार्थक कर जाउँ

नयना(आरती)कानिटकर

गुरुवार, 18 अगस्त 2016

अनमोल पल

कितना आनंद है ना
इन त्योहारों का
ले ही जाते है स्मृतियो में
याद आ रहा है वो
माँ का एक ही छिंट के थान* से
दोनो बहनों का एक समान
फ्राक सिलना और
छोटे भाई का वो झबला
कि हम ना करे तुलना
एक दूसरे से तेरे-मेरे अच्छे की
फिर छोटे-छोटे हाथों से
वो उसका उपहार
साटिन की चौडे पट्टे की रिबन का
दो चोटियों मे गूँथ ऐसे डोलते
मानो सारा आकाश हमे मिल गया हो
फ़ुदकते रहते सारा दिन
आंगन और ओसरी पर कि
कोई तो देखे हमारे भाई ने क्या दिया
बहूत छोटी-छोटी खुशियाँ थी
संग ढेर सा प्यार
कितने अनमोल थे वे पल

"नयना"

*थान--असीमित कपड़े की लंबाई
रक्षाबंधन की शुभकामनाऎ भाई


मंगलवार, 21 जून 2016

प्रकृति और पर्यावरण


प्रकृति और पर्यावरण


उदास भोर
तपती दोपहर
कुम्हलाई शाम
धुआँ ही धुआँ
गाड़ी का शोर
अस्त व्यस्त मन
ये कैसा जीवन

मानव ने किया विनाश
हो गया सत्यानाश
पहाड़ हो गये खाली
कैसे फूल उगाँए माली

सूखा निर्मल जल
प्रदूषित नभमंडल
जिस देखो औद्योगिक मल
कैसे हो जंगल मे मंगल


कही खो गये है
वन-उपवन, वो बसंत का आगमन
कैसे गूँजे अब, कोयल की तान
बस! भाग रहा इंसान

मौलिक एवं अप्रकाशित




शनिवार, 18 जून 2016

व्यस्त

मैं
ढाल लेती हूँ
अपने को आप को
एक
सांचे की तरह
तुम्हारे व्यस्तताओ के बीच
तुम
मुझे ढलता देख
मन ही मन मुस्काते हो
किंतु
तुम्हारी व्यस्तता
बता जाती है मुझे
कि
वाकई में तुम
कितने खाली हो

नयना(आरती) कानिटकर

मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

---उस-पार का रास्ता ---


ना स्वीकारा हो
राम ने सीता को
शाल्व ने अंबा को
स्वीकारा है सदा दायित्व
उसने अभिमान से
हारी नहीं है कभी
चाहे छली गई हो
भस्म हुए हो
स्वप्न उसके,
किंतु वो,
आज भी तलाश रही है
मंजिल से,
उस-पार का रास्ता

मौलिक एवं अप्रकाशित

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016

 अनेकों की तादाद में हैं
वे पुतले या कि निर्जीव प्रतिमाएँ
हर गाँव ,शहर के चौराहे पर
उकेरे हुआ है उनका इतिहास भी,
शिलाओं पर

कुछ तो अभी भी है स्मृतियों मे
इसलिये मिल जाता है,उन्हे
फूलों का हार,तालियों की करतल ध्वनि
सुनते है अपने गुणों का बखान
किंतु,वे निर्विकार,खामोश

वो बस देखता रह जाता है
अपने विचारों, सलाहो को ,
रौंदते हुए

किसी दिन अचानक
अपनी ही संतान को याद आता है
अस्तित्व उसका
वो चिखकर बताना चाहता है
उसके भ्रष्ट कोने की बात

एक रात कोई असहाय
लेता है उसकी शरण,मगर
कुल्हो पर डंडे की मार से
खदेड़ा जाता है उसे
फ़िर छूट जाती है उसकी,
टूटी चप्पले,निशान के तौर पर

मूळ कविता---- श्रीधर जहागीरदार
अनुवाद -----     नयना(अरती) कानिटकर

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

कोहरा -कुहासा (अतुकान्त)

 कोहरा -कुहासा (अतुकान्त)


मैं ढुंढती हूँ तुम्हें
टेबल पर, फाइलों में
किताबों से अटी
अलमारी के खानो में भी
कभी गाड़ी मे बैठे-बैठे
पास की सीट पर,तो कभी
बाजार मे हाथ मे लटकाए झोले संग
कभी-कभी तो
अमरुद की फाँक मे भी कि
खाएंगे संग
चटपटे मसाले के साथ और
झुमेंगे पेड़ो के झुरमुट मे,
पक्षियों के कलरव के बीच
फिर भिगेंगे प्यार की ओंस मे
छुपते-छुपाते नज़रों से और
धो डालेंगे रिश्तों पर छाया कोहरा
नदी किनारे के कुहांसे में,
एकसार होकर

"नयना"

मौलिक और अप्रकाशित

गुरुवार, 21 जनवरी 2016

खंज़र

खंज़र

चहूँ ओर नफ़रत
नाहक ग़ैरो पर वार
क्रोधाग्नि के घाव
प्रतिशोध की चिंगारी
निंदा और धिक्कार
व्यर्थ की उलझन
तेजाब छिड़कते
मटमैले मन
दौलत का लालच
बिकने को तैयार
सब बैठे
अंगार बिछा कर
जिस ओर देखो
द्वेष,घृणा के खंज़र

मौलिक एंव अप्रकाशित