गुरुवार, 4 मार्च 2021

*मेरा भाई*

*मेरा भाई*


नजर में बसा है 

तेरा बचपन 

चाहे पार किए  हो बावन 


खेला करते थे हम 

अष्ट -चंग की गोटियाँ


तुम खींचा करते थे 

छोटी बहन की चुटिया


कुँए से पानी खींचा करते थे 

घर आँगन सींचा करते थे  


नज़र में बसा करता है 

अब भी वो बचपन 


यशस्वी हो सदा तुम  जग में 

नहीं कंटक हो तुम्हारे पथ में 


भाभी संग खुशियों की कलियाँ 

हँसी की अनगिनत लड़िया


माँ -बाबा संग साथ तुम्हारे

विश्वा- देव भी जीवंत तारे

 

आओ माथे पर टिमकाना लगाऊ

दुनिया की बुरी नजरों से बचाऊ




*** जन्मदिवस  की अनेकानेका शुभकामनाएँ भाई ****


©नयना(आरती)कानिटकर

०५/०३/२०२१ 



आशीर्वचन 01/02/2021

 सुहानी भोर का उदय हो रहा है ,मन है की आनंद में मयूर नृत्य कर रहा . बात है ही ऐसी ..

समय कैसे पंख लगाकर उड़ता है लगता है कल की ही तो बात है जब मेरे आँचल में बिटिया के बाद तुम्हारे रूप में दूसरा  सितारा जड़  गया था और परिवार ने सम्पूर्णता प्राप्त की थी . दिन बचपन  से  पढाई  और अब लुगाई 😃 तक आ पहुंचे थे .

आज  एक ओर सितारा हमारे जीवन में अपनी चमक के साथ प्रवेश कर गया .

वैवाहिक जीवन के प्रथम वर्ष की अनेकानेक बधाई मेरे बच्चों--सदा खुश रहो @अभिषेक @ अनघा 



सदा रहे ये सुखमय जीवन 

आशीर्वचन तुम्हें देते है ।


बिछे राह में सुरभित कलियाँ

प्रफुल्लित जीवन में रसमय रतियाँ

इंद्रधनुषी वो साँझ सुगंधी

बहती हवा हो रास मकरंदी 

जिसमें सदा खुशियाँ ही बरसे 

ऐसा एक उपवन देते है 


सदा रहे ये सुखमय जीवन 

आशीर्वचन तुम्हें देते है ।


सुरभी पथ में बने रंगोली 

जिंदगी रंग-रंगो की झोली 

मौसम देता रहे बधाई 

पल्लवित रहे सदा अंगनाई 

फलीभूत हो हर इच्छा क्षण  क्षण 

ऐसा कथन तुम्हें देते है 


सदा रहे ये सुखमय जीवन 

आशीर्वचन तुम्हें देते है ।


© नयना / सुरेश /अभिलाषा