प्रिय बेटी,अभिलाषा
आज तुम्हारा जन्मदिन है और मे तुमसे दूर यहाँ सिर्फ़ "बधाईयाँ "इतना ही कह पा रही हूँ।
किंतु सुनो!!!!
तुम मुझ सी ही तो दिखती हो
सतत कर्मनिष्ठा,
अथक प्रयास
जुझारू प्रवृत्ति
मर्यादा का भान
सब कुछ पिछे छोड
आगे बढने के गुण
तुम मेरा प्रतिबिम्ब हो
तुम मुझ मे और मैं तुमसे हूँ
तुम मुझ सी ही तो दिखती हो
आज तुम्हारा जन्मदिन है और मे तुमसे दूर यहाँ सिर्फ़ "बधाईयाँ "इतना ही कह पा रही हूँ।
किंतु सुनो!!!!
तुम मुझ सी ही तो दिखती हो
सतत कर्मनिष्ठा,
अथक प्रयास
जुझारू प्रवृत्ति
मर्यादा का भान
सब कुछ पिछे छोड
आगे बढने के गुण
तुम मेरा प्रतिबिम्ब हो
तुम मुझ मे और मैं तुमसे हूँ
तुम मुझ सी ही तो दिखती हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें