चाँद तो मेरे साथ है,
चाँदनी तुझे पुकार लू
लौ सी तू मेरे साथ है
रोशनी क्यो उधार लू
हर लम्हा मेरे साथ है
पलकों से निहार लू
झिझक जो मेरे साथ है
तेरे कदमों मे उतार लू
तेरा साथ मेरे साथ है
"नयन" ज़िंदग़ी सवार लू
नयना (आरती) कानिटकर
३०/०८/२०१३
चाँदनी तुझे पुकार लू
लौ सी तू मेरे साथ है
रोशनी क्यो उधार लू
हर लम्हा मेरे साथ है
पलकों से निहार लू
झिझक जो मेरे साथ है
तेरे कदमों मे उतार लू
तेरा साथ मेरे साथ है
"नयन" ज़िंदग़ी सवार लू
नयना (आरती) कानिटकर
३०/०८/२०१३
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें