शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2015

प्रत्युत्तर

 रात के ११ बज रहे थे बेटा अभी भी घर नहीं लौटा था.
पति देव थे की न्यूज़ चैनल लगा आराम से सोेफे पर पसरे हुए थे.
घर के दालान मे चहल कदमी करते मेरे मन मे असंख्य अच्छे-बुरे विचारों का कोलाहल मचा हुआ था.
"तुम अंदर चलो रात के ११ बज रहे है,बेटा अब इतना छोटा भी नही रहा कि---"
"तभी तो ज्यादा डरती हूँ छोटा होता तो दो थप्पड जड पूछती देर से आने कि वजह--"
तभी मुख्य द्वार पर कार रुकने की आवाज़ आती है
"तुम हटो मैं देखता हूँ आज उसे"
"दीपक !! ये कोई वक्त हुआ तुम्हारे आने का? और ये तुम्हारे मुँह से बदबू--"
हटिये पापा!! हफ़्ते भर के काम का तनाव कम करने के लिये एक दिन मैने पी ली तो?
आप की तरह हर -------तेजी से अपने कमरे की और चला गया

मौलिक और अप्रकाशित

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें