शनिवार, 28 नवंबर 2015

कैद से मुक्त

जब से ब्याकर इस घर मे आयी पति और सासू माँ के इशारे पर ही नाचती रही | सासू माँ दबंग महिला थी अपनी हर बात सही साबित करती और उसे मनवा कर ही दम लेती |
पति देव भी जब-तब छोटी-छोटी बात पर उसे तलाक के लिये धमकाते रहते | फिर भी इन सब परिस्थितियों से लढ़कर चुपचाप रात के अंधेरे मे उसने सिविल सेवा  की तैयारी की थी |
    आज उसका परिणाम निकला था उसे डिप्टी कलेक्टर के पद के लिये चुन लिया गया था .समाचार पत्र मे उसकी तस्वीर सहित परिणाम घोषित हुआ था.
   आज दोनो के मुँह पर ताला जड गया  और वो सांसों की  कैद से मुक्त |
नयना(आरती) कानिटकर
२८/११/२०१५

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें