मंगलवार, 24 नवंबर 2015

इबादत -२

---- इबादत ---(प्रतियोगिता के लिये) -गागर मे सागर "सच्ची उपासना"
आँख खुलते ही गुलाब का फूल हाथों मे थमाते दादी ने कहा!!!--"जन्मदिन की शुभकामनाएँ और ढेरों आशीष,आज का दिन तुम्हारे जीवन मे अनेक सौगाते लाए एकदम अलग सा दिन हो तुम्हारा
।"
वाह पापा!!! आप मेरे लिये क्या उपहार लाये है और हमारा बर्थ डे केक कहाँ  है?
रेखा ने नयी  गुलाबी फ़्राक थमाते हुए कहा--रुकिये सलोनी!!!  पहले दैनिक कार्यो से निवृत हो स्नान कीजिए फिर हम सबसे पहले उस ईश्वर को धन्यवाद करने मंदिर जाएंगे जिसने इतना सुंदर तोहफ़ा तुम्हारे रुप मे हमे दिया है.
"वाह कितनी सुंदर फ़्राक."
"चलिये पापा,माँ,दादी मैं तैयार होकर आ गई हूँ
। जल्दी केक लाईये।"
"रुको बेटा !! आज पहले  केक  नही कटेगा। पहले गाड़ी मे बैठो हमे कही जाना है  फिर--"
ओह!! दादी अब मैं बड़ी हो गई हूँ पूरे ६ साल की फिर भी आप ठिक से कुछ नही बता रहे मुझे।"
गाड़ी एक अनाथ-विकलांग बच्चों के स्कूल के आगे रुकते ही--बच्चे द्वार तक आकर अपनी-अपनी क्षमता से गाने लगते है---"हैप्पी बर्थ डे टू यू--हैप्पी बर्थ डे टू यू".
सलोनी आनंद विभोर हो उठती है. मगर" पापा,दादी आप तो किसी मंदिर जाने की बात कर रहे थे."
बेटा!! इन बच्चों मे ही सच्चा ईश्वर वास है.इन बच्चों के चेहरे की खुशी को देखो। नियती ने इनसे कुछ ना कुछ छिन लिया,लेकिन हमारे जैसे परिपूर्ण लोग इन्हे ख़ुशियाँ बाटकर उस सर्वशक्तिमान की सच्ची उपासना (इबादत) कर सकते है
सलोनी -तोहफ़े से भरे बक्से से सुंदर-सुंदर उपहार निकाल उन्हे बाँटने लगती है


नयना(आरती) कानिटकर

2)गाड़ी एक अनाथ-विकलांग बच्चों के स्कूल के आगे रुकते ही--बच्चे हाथों मे फूल थामे द्वार तक आकर अपनी-अपनी क्षमता से गाने लगते है---"हैप्पी बर्थ डे टू यू--हैप्पी बर्थ डे टू यू".
सलोनी आनंद विभोर हो उठती है. " पापा,दादी !! मगर आप मेरे जन्मदिन के उपलक्ष्य मे  किसी मंदिर जाने की बात कर रहे थे."
ओह!! अब समझी  दादी !!!आपने सुबह आँख खुलते ही गुलाब का फूल हाथों मे थमाते हुए इसीलिए कहा!!!--"जन्मदिन की शुभकामनाएँ और ढेरों आशीष,आज का दिन तुम्हारे जीवन मे अनेक सौगाते लाए और एकदम अलग सा दिन हो तुम्हारा।"जी  हाँ बेटा!! इन बच्चों मे ही सच्चा ईश्वर वास है.इन बच्चों के चेहरे की खुशी को देखो। नियती ने इनसे कुछ ना कुछ छिन लिया,लेकिन हमारे जैसे परिपूर्ण लोग इन्हे ख़ुशियाँ बाटकर उस सर्वशक्तिमान की सच्ची उपासना (इबादत) कर सकते है सलोनी -पापा के लाए तोहफ़े से भरे बक्से से सुंदर-सुंदर उपहार निकाल उन्हे बाँटने लगती है
नयना(आरती) कानिटकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें