सुहानी भोर का उदय हो रहा है ,मन है की आनंद में मयूर नृत्य कर रहा . बात है ही ऐसी ..
समय कैसे पंख लगाकर उड़ता है लगता है कल की ही तो बात है जब मेरे आँचल में बिटिया के बाद तुम्हारे रूप में दूसरा सितारा जड़ गया था और परिवार ने सम्पूर्णता प्राप्त की थी . दिन बचपन से पढाई और अब लुगाई 😃 तक आ पहुंचे थे .
आज एक ओर सितारा हमारे जीवन में अपनी चमक के साथ प्रवेश कर गया .
वैवाहिक जीवन के प्रथम वर्ष की अनेकानेक बधाई मेरे बच्चों--सदा खुश रहो @अभिषेक @ अनघा
सदा रहे ये सुखमय जीवन
आशीर्वचन तुम्हें देते है ।
बिछे राह में सुरभित कलियाँ
प्रफुल्लित जीवन में रसमय रतियाँ
इंद्रधनुषी वो साँझ सुगंधी
बहती हवा हो रास मकरंदी
जिसमें सदा खुशियाँ ही बरसे
ऐसा एक उपवन देते है
सदा रहे ये सुखमय जीवन
आशीर्वचन तुम्हें देते है ।
सुरभी पथ में बने रंगोली
जिंदगी रंग-रंगो की झोली
मौसम देता रहे बधाई
पल्लवित रहे सदा अंगनाई
फलीभूत हो हर इच्छा क्षण क्षण
ऐसा कथन तुम्हें देते है
सदा रहे ये सुखमय जीवन
आशीर्वचन तुम्हें देते है ।
© नयना / सुरेश /अभिलाषा