चाय का घूँट तो रोज
भरती हूँ चुस्कियों के साथ
सुबह शाम
घर के बागिचे में या
छत पर गुनगुनी धूप के साथ
फिर भी आज शाम कि चाय का
घूँट भरते ही
मेरी कई दिनो से
निस्तेज पडी देह में
सरसराहट दौड़ गई
बागिचे मे बहती मंद बयार
पत्तों कि सरसराहट
नवकोंपलो का हौले
से झाँकना
बसंती फूलों कि मधुर सुगंध
देह मे नव संचार कर गई
अहसास दिला गई उसके,
आने का,जिसके
इंतजार में प्रकृति
गर्मी,बारिश,ठंड के थपेडे
झेलती है और फिर
बसंत की गोद मे बैठ
नवांकुरो को देख
आल्हादित होती है.
भरती हूँ चुस्कियों के साथ
सुबह शाम
घर के बागिचे में या
छत पर गुनगुनी धूप के साथ
फिर भी आज शाम कि चाय का
घूँट भरते ही
मेरी कई दिनो से
निस्तेज पडी देह में
सरसराहट दौड़ गई
बागिचे मे बहती मंद बयार
पत्तों कि सरसराहट
नवकोंपलो का हौले
से झाँकना
बसंती फूलों कि मधुर सुगंध
देह मे नव संचार कर गई
अहसास दिला गई उसके,
आने का,जिसके
इंतजार में प्रकृति
गर्मी,बारिश,ठंड के थपेडे
झेलती है और फिर
बसंत की गोद मे बैठ
नवांकुरो को देख
आल्हादित होती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें