शुक्रवार, 18 सितंबर 2015

संस्कृती---(पहचान-१)

         बालकनी की गुनगुनी धूप में बैठी नाजुक स्वेटर की बुनाई करती आभा के हाथ ,बहू की आवाज से अचानक थम जाते है.
ओहो !!!!! माँ आप ये सब क्यो करती रहती है,वो भी बालकनी मे बैठकर.आप जानती है ना कालोनी मे आपके बेटे की पहचान एक नामचिन रईस के रुप मे है.सब क्या सोचते होगे कि----------
   आभा मन ही मन सोचती है कि इन फंदो की तरह ही तो हमने अपने रिश्ते बूने है मजबूत और सुंदर. हाथ से बनेइस  स्वेटर की अहमियत को तुम क्या जानो कितने प्यार और अपनेपन की गरमाहट है
इनमे.  !!!!!यही तो हमारे संस्कार और संस्कृती की पहचान है.   
      डर है तो ये की अंतरजाल की दुनिया  मे अपनी पहचान ढूँढते-ढूँढते  कही यह नई पिढी  --------????

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें