शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

नया लेखन नए दस्तखत--चित्र प्रतियोगिता- "सुरक्षा"


मंत्री जी के आवास को पूरे चाक-चौबंद के साथ सुरक्षा अधिकारियों ने घेर रखा था सारे श्रेष्ठ अधिकारी पूरी मुस्तैदी से तैनात कर दिये गये थे
मंत्री पद की शपथ के बाद अपने लवाजमे ( जी हुजूरी करता चमचो का घेरा) के साथ पधार रहे थे ....
"यार! एक बात समझ नहीं आती चुनाव जीतते  ही इन्हें इतनी सुरक्षा की जरुरत क्यो आन पडती है
"हा यार! पता नहीं कब कौन बदला निकाल ले"
चुनाव जितने के लिये इतने गुंडे जो पाल रखे होते है

नयना(आरती)कानिटकर
भोपाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें