सोमवार, 7 दिसंबर 2015

"आभासी रंग"----चित्र प्रतियोगिता

"बादल !! देखो कितनी सुन्दर हरियाली , चलो हम कुछ देर यही टहलते है."
वो देखो मानव और प्रकृति भी है .संग नृत्य करेगे.
"बादल ने हवा का हाथ पकडते हुए  गुस्से मे कहा-- चलो!! यहाँ से  धरती माँ की गोद  मे  जहाँ सिर्फ़ प्रकृति बहन ही हो. हम वहा नृत्य करेगे".मानव तो कब का उसे छोड चुका है,बेचारी मेरी प्रकृति बहना
" बादल !!  ऐसा क्यो कह रहे हो. ये हरा रंग देखो चारो ओर कितना लुभावना है,प्रकृति का ही तो --."
" नही नही" हवा!!  अब यहाँ ना फूल है ,ना तितली,ना जंगली जानवर.बस! मानव निर्मित अट्टलिकाऎ है.अब हमे यहाँ नही रहना.
 यह तो आभासी है.इसे मानव ने हरे नोटो के साथ हरा रंग दिया है"
.
नयना(आरती) कानिटकर
05/12/2015

शनिवार, 5 दिसंबर 2015

"अब लौट चले" व्यवहारिकता का चेहरा-लघु कथा के परिदे

सुरेखा कब से देख रही थी आज माँ-बाबूजी पता नहीं इतना क्या सामान समेट रहे है। बीच मे ही बाबूजी बैंक भी हो आए.एक दो बार उनके कमरे मे झांक भी आयी चाय देने के बहाने मगर पूछ ना पाई।
"माँ-बाबूजी नही दिख रहे ,कहाँ है.?"सुदेश ने पूछा
"अपने कमरे मे आज दिन भर से ना जाने क्या कर रहे है। मैं तो संकोच के मारे पूछ भी नही पा रही.तभी---
आप कहाँ जा रहे है बाबूजी आप ने पहले कुछ भी नहीं बताया.सुदेश बोल पडा--
मैं और माँ अब गाँव मे रहेंगे।
"हमसे क्या गलती हो गई माँ??,बाबूजी??"
बस बेटा गाँव का घर अब हमे पुकार रहा है.वहा हमारी १-२ बीघा ज़मीन है उसी मे भाजी- तरकारी लगा लेगे , फिर मेरी पेंशन काफ़ी है हम-दोनो के लिये,तुम चिंता ना करो।
बहुत भाग-दौड़ कर ली ता उम्र पैसे और तुम्हारी शिक्षा के लिये.अब बस सुकून के दो पल प्रकृति के सानिध्य मे बिताना चाहते  है.. ये हमारे वानप्रस्थाश्रम का समय है।
-- सुरेखा!!!ये लो इस घर की चाबियाँ आज से यह तुम्हारा हुआ।
पत्नी का हाथ थामते हुए बोले---"चलो जानकी!! अब लौट चले।"
नयना(आरती)कानिटकर
०४/१२/२०१५
मौलिक एंव अप्रकाशित
०४/१२/२०१५


हाँ बेटा हमारे पूर्वजो ने बडी सोच के साथ जीवन को ४ भागो मे विभाजित किया था

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2015

प्यार की गुलामी-कघुकथा के परिंदे गुलामी का अनुबंध

अंतिम सांस की आहट और खड़खड़ाहट गूंजती है अब भी कानों में मेरे. महसूसती हूँ आज भी अंतिम स्पर्श और सुनाई देती है अंतिम मौन की चीख ....
निर्जीव देह एक नही दो-दो---जीवन यात्रा का पूर्ण विराम.
वक्त के साथ सफर जारी है मेरा--मगर कब तक
’माँ उठो !! देखो ये पापा की तस्वीर के आगे कब तक यू सिर झुकाए ------"
"तेरे पापा के साथ मेरा अनुबंध था बेटा सात जन्मो का प्यार की गुलामी... . बहुत इंतजार किया बस अब और नहीं
ॐ नमो नरायण ॐ नमो नरायण ॐ शांति शांति शांति......
नयना(आरती) कानिटकर


गुरुवार, 3 दिसंबर 2015

मंजर

आज भी फूंलती है सांसे
धडकता है दिल जोरो से
जब देखती हूँ सरे आम
सिगरेट का कश लेना
या फिर गलबहिया डाले
चौराहे पर घूमना उसका
आँखो के आगे नाच उठता है
वो खौफ़नाकर मंजर
स्त्रीत्व के खंड-खंड होने का
नयना(आरती) कानिटकर ०३/१२/२०१५

घूंघट का संकल्प


           बचपन से गाँव की चिरपरिचित बुराइयों को देखती आ रही  वह अब  सयानी हो चुकी थी और सब कुछ समझने लगी थी. अपने ही गाँव के सारे पुरुषों को हमेशा दिन मे बड के पेड के निचले चबुतरे पर 'तीन-पत्तीखेलते देखा था या फिर शाम होते ही शराब के नशे मे धुत्त .. सोचती क्या यही है यह पुरुष ?
 
जबकि उसके गाँव की स्त्रियाँ भोर होते ही घर का काम निपटा खेतो की ओर चल देती शाम तक खेतों में निराई-गुडाई के साथ-साथ मजदूरी करती नही थकती थी आख़िर पापी पेट का सवाल था।   वह  बडी असमंजस में थी जब देखती और सुनती की साँझ ढले घर आने पर थके शरीर पर पिल पड़ते सबके मरद ...
  
ये देख उसका तो सारा तन-बदन अंगार की तरह जल उठाता था। उसके मन पर  गहरा प्रभाव छोड़ चुकी थी यह रोज की हक़ीकत।   बस अब उसने ठान ली थी की उसका बस चले तो सब कुछ बदलने की ... पर कैसे ?
   बहुत सोच समझकर उसने
गाँव की स्त्रियों को इकट्ठा कर इस पर चर्चा की और सबकी राय जानी। इसके बाद सहमति से  पहले अवैध शराब की बिक्री पर रोक के लिए पंचायत पर धरना दिया घर-घर जाकर पुरुषों को समझाईश .. कुछ की समझ में आया कुछ निरे खूसट निकले
 सब महिलाओ ने सर्वसम्मति से "नशा मुक्ति"
और" जुआ बंदी"  का अभियान चलाया
     अब उसकी संकल्प शक्ति रंग दिखाने लगी  थी और जल्द ही गाँव की हर स्त्री का साथ उसे मिलने लगा - वह सबका दिल जीतने में कामयाब रही थी
और फिर वह दिन आ गया जब--
  सगुन बाई सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत छाईकुआं की सरपंच चुन ली गई

    उसका सपना अब सच होने वाला था उसकी आँस जाग उठी  वह खुश थी अपने गाँव की स्त्रियों के मनोबल को देखकर
.
      उसने सरपंच की हैसियत से बचपन से हृदय में बिधे  कोलाहल को समाप्त करने की घोषणा की ---
   "
शराब पीता या जुआँ खेलता गाँव का कोई भी पुरुष नजर आयेगा या पकड़ा जायेगा तो उसके जूते-टोपी उतार उसे गाँव की सीमा के बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा "
        आज उसका पहला साक्षात्कार था कोई विदेशी पत्रकार गाँव में आई हुई थी .. गाँव टौरियाँ की किस्मत अब दुनिया देखने वाली थी !
      काश पूरा हिन्दुस्तान भी इसी तरह बेहतर हो--क्या हो पाएगा ऐसा?


  "निश्चित हो सकेगा । इसी तरह की दृढ संकल्प शक्ति के साथ"

 

मौलिक  एवं अप्रकाशित

मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

"व्रत"फासले---विषय आधारित


गुड मार्निग दोस्तो कैसे हो सब लोग ?रात को अच्छे से नींद आई ना सबको, नेहा ने जैसे ही वार्ड मे प्रवेश किया सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई।”
नेहा रोज के नियमानुसार सभी के हाथों गुलाब का फूल थमाते उनको प्यार की झप्पी देती जा रही थी ।तभी--
“रुको नेहा!!!हाथ थामते हुए निमेश ने कहा-तुम्हारी सेवा से मेरे मन का सारा मैल धुल चूका हैं।”
“वो मेरी बड़ी भुल थी । मुझे माफ कर दो मुझे अपने किए का पछतावा हैं और फिर तुम जो मेरी सेवाss---
“नहीं-नहीं ये अब ना हो पाएगा । वो तो मैने नर्स की ट्रेनिंग के बाद सेवा की ली हुई शपथ का परिणाम है।
“निमेश!!शरीर के घाव तो दवा से मिट सकते हैं ,दिल पर जो गहरा घाव तुमने दिया उसे भूलना असंभव है।
हमारे बीच के फासले को अब यू ही रहने दो।"
हाथ छुडा नेहा अगले मरीज की तरफ बढ़ गई।
नयना(आरती)कानिटकर
०१/१२/२०१५

शनिवार, 28 नवंबर 2015

कैद से मुक्त

जब से ब्याकर इस घर मे आयी पति और सासू माँ के इशारे पर ही नाचती रही | सासू माँ दबंग महिला थी अपनी हर बात सही साबित करती और उसे मनवा कर ही दम लेती |
पति देव भी जब-तब छोटी-छोटी बात पर उसे तलाक के लिये धमकाते रहते | फिर भी इन सब परिस्थितियों से लढ़कर चुपचाप रात के अंधेरे मे उसने सिविल सेवा  की तैयारी की थी |
    आज उसका परिणाम निकला था उसे डिप्टी कलेक्टर के पद के लिये चुन लिया गया था .समाचार पत्र मे उसकी तस्वीर सहित परिणाम घोषित हुआ था.
   आज दोनो के मुँह पर ताला जड गया  और वो सांसों की  कैद से मुक्त |
नयना(आरती) कानिटकर
२८/११/२०१५