शनिवार, 28 नवंबर 2015

कैद से मुक्त

जब से ब्याकर इस घर मे आयी पति और सासू माँ के इशारे पर ही नाचती रही | सासू माँ दबंग महिला थी अपनी हर बात सही साबित करती और उसे मनवा कर ही दम लेती |
पति देव भी जब-तब छोटी-छोटी बात पर उसे तलाक के लिये धमकाते रहते | फिर भी इन सब परिस्थितियों से लढ़कर चुपचाप रात के अंधेरे मे उसने सिविल सेवा  की तैयारी की थी |
    आज उसका परिणाम निकला था उसे डिप्टी कलेक्टर के पद के लिये चुन लिया गया था .समाचार पत्र मे उसकी तस्वीर सहित परिणाम घोषित हुआ था.
   आज दोनो के मुँह पर ताला जड गया  और वो सांसों की  कैद से मुक्त |
नयना(आरती) कानिटकर
२८/११/२०१५

जरा सी गिरह

हरे रंग की लाल किनारी वाली साड़ी मे सुनयना का रुप जैसे और खिल आया था.
"राज ने छेडा भी उसे "ओहोSS !!! क्या बात है,आज तो ग़जब ढा रही हो."
"हा!! राज आज रक्षा बंधन है ना मुझे "कान्हा"  को राखी बांधनी है .वो मेरे मित्र ,मेरे भाई सभी  तो है .मेरा  अपना भाई तो  नाराज़------"आँखें भर आई सुनयना की.
तभी द्वार की घंटी बजी--- सामने सुजीत को देख ,सब कुछ भूल गई और उसे गले से लगा लिया .
"जरा सी गिरह से तू कितना नाराज गो गया मेरे छुटकू"
भाग कर  अंदर गयी और जल्दी से आरती की थाली ला रक्षा सूत्र उसके हाथ मे बांध दिया.
  आज सुजीत मे उसने कान्हा का रुप देख लिया था.

नयना (आरती) कानिटकर
२८/११/२०१५

शुक्रवार, 27 नवंबर 2015

"खरीददार"

अवध सिंग ने जब कोठे मे प्रवेश किया तो सारा कमरा शराब की गंध से भर उठा.
वह  अवध को लगभग खिंचते उसे दूसरे कमरे मे ले जाने लगी. तभी उसकी नजर
"अरे!!! ये ये कौन चम्पाकली है तेरे संग. आज तू इसे मुझे सौंप दे. वैसे भी तू अब सूखा फूल---"
"नागिन की तरह फ़ूफ़कार उठी कमला.मजबूरी मे बिकी थी मैं."
"तू!!! मेरी बेटी का खरीददार नहीं हो सकता."
उसे बाहर ठैल भडाक से दरवाज़ा बंद कर लिया.
नयना(आरती) कानिटकर
२७/११/२०१५

"नीला आकाश"

सुन्दर वस्तुओ के प्रदर्शनी के एक स्टॉल पर एक हिरे-मोती का व्यापारी और एक सोने का व्यापारी आ पहुँचते है। दोनो भिन्न-भिन्न चीज़े देखते तभी उनकी नजर एक कोने मे पिंजरे मे रखी सफ़ेद मैना पर जाती है,दोनो का मन मोह उठता है उसपर।
" भाई तुम बाकी चीज़े तो रहने दो मुझे ये सफ़ेद मैना बेच दो मैं इसे रोज मोती के दाने चूगाऊँगा।"
"तुम इन्हे छोड़ मुझे बेच दो मैं इसके लिये सोने का पिंजरा बनवा दूँगा ये इस लोहे के पिंजरे मे शोभा नही देती।"
दोनो व्यापारी ही आपस मे उलझ पड़ते है उसे ख़रीदने को.
"नहीं-नहीं मैं इसे नहीं बेच सकता ये तो मेरी जान है।" इसे बेचकर मे------
दोनो बहुत दबाव डालते है उस पर मैना को बेच देने के लिये।
हार कर वो कहता है --"ये मैना इंसानी भाषा जानती व बोलती है।एक काम करता हूँ इसका पिंजरा खोल देता हूँ,ये जिसके भी कांधे पर बैठेगी ,उसी की हो जायेगी।
पिंजरा खुलते ही मैना फ़ुर्र्र्र्र्र्र्र से उड जाती है--"मुझे ना तो मोती चाहिए ना सोने का पिंजरा।"
" वो देखो नीला आकाश बाहे फ़ैलाए मेरा इंतजार कर रहा है।"
नयना(आरती) कानिटकर
२७/११/२०१५



मुझे जीने दो-विषयआधारित

अस्पताल पहूँचते ही  हृदय जोर-जोर से धड़कने लगा,कही इस बार भी डाक्टर ने लड़की---
" तभी नर्स ने आवाज़ लगाई सुगंधा!!!--आइए"
जाँच के लिये डाक्टर ने जैसे ही स्टैथौस्कोप लगाया. अंदर से आवाज़ आई-"मुझे जीने दो" "मुझे जीने दो"
 डाक्टर ने इस बार स्टैथौस्कोप का डायफ़्राम पेट पर रख ईयरटिप मेरे कानों मे लगा दी थी.फिर आवाज़ गुंजी"मुझे बचा लो माँSSSS "प्लीज़ "मुझे जीने दो".मेरा शरीर बुरी तरह थरथर कांपने लगा.
 पसीने से तरबतर  डाक्टर के हाथों से स्टैथौस्कोप नीचे गिर गया और वे धम्म से कुर्सी मे समा गई.
नयना(आरती) कानिटकर
२७/११/२०१५


गुरुवार, 26 नवंबर 2015

व्यक्तित्व निर्माण


 चारों ओर चमकती रौशनी,डीजे पर थिरकति जोड़ियाँ,भिन्न-भिन्न व्यंजनो की खुशबू  ने पूरे वातावरण मे मादकता घोल दी  थी। पार्टी पूरे शवाब पर थी कि अचानक एक समूह से तल्ख बातचीत की आवाज़ सुनाई दी.अमित अंजू   से बडी तल्खि से पेश आ रहा था। आदिश ने जब एतराज़ जताया तो वह उससे उलझ पडा और फिर बात तू-तू,मैं-मैं तक पहुँच गयी।
     जरा चलो अमित!!अंजू ने बाँह पकड़ लगभग खिंचते हुए उसे कुर्सी  पर बैठाया। प्यार से उसका हाथ पकड़ माथे पर बच्चों सा सहलाने लगी। सभी का ध्यान उसकी और खींच गया। थोड़ी ही देर मे सामान्य होने पर वह उसका हाथ थामे डांस फ़्लोर पर थिरकने लगी,अमित भी अब सामान्य हो अन्य गतिविधियों मे संलग्न हो गया।
"अंजू तुम कैसे सह लेती हो अमित का यह व्यवहार,मैं तो जरा भी बर्दाश्त नहीं कर पाऊँगी.फिर तुम मे भी क्या कमी है। "
"बात कमी कि नहीं है नेहा!! तू तो जानती हो अमित एक भयंकर कार दुर्घटना से उबरकर हमारे साथ है। पुनर्जीवन मिला है उन्हे । दवाओं ने उन पर बुरा असर डाला है।
अभी मेरे बच्चे भी बडे हो रहे है ,सबसे बडी बात उनके व्यक्तित्व निर्माण का दौर चल  है ये। ऐसे मे अमित रूपी नींव के डगमगाते खंभे को मैं ही तो मज़बूती से थाम सकती हूँ। तभी माइक पर आवाज़ गुंजी---
" आज के ईवेंट के बेस्ट कपल है----"
अमित ने कस कर अंजू का हाथ थाम लिया।
नयना(आरती) कानिटकर

पहला सेल्फ़ी

हमारे दोनो बच्चे छोटे-छोटे थे.  दोनो को अचानक घूमने जाने का बहुत शौक चढ़ आया।  जिद  कर बैठे शिमला-मनाली जाने क। परिवार के साथ .... पूरे १० तीन का टूर प्लान किया था हमने। रेल्वे के स्लिपर क्लास और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से घूमना ...आहा !! कितना आनंद दायक था।
      गंतव्य तक  पहुँच कर वहाँ रूकने के लिए होटल में सस्ता कमरा तलाशने के लिए तुम बाहर होकर आते मैं बच्चों और  सामान के साथ प्रतीक्षालय मे बैठकर इंतजार करती।
.... हम कई जगह  घूमें .....लेकिन तरीका ये होता कि एक जगह से दूसरे जगह   बस से रात के सफ़र का टिकट लेते कोई एक ही जाकर ...फिर रूकते भी एक ही कमरा लेकर .. सामान उसमें रख देते बारी-बारी नहाकर तैयार होते ,नाश्ता साथ करते ...और अपनी पसंद के अनुसार घूमते दिन भर ।  तब हमारे पास एक कैमरा था पुराना.आखिरी दिन  बिटिया ने  कैमरा सेट कर भागकर मेरे पिछे गले मे बाहें डालकर और बेटा तुम्हारे गले मे बाहें डाले "पहला सेल्फ़ि "लिया था हमने । बाद मे दो कापी बनाई  थी ,  ताकी दोनो बच्चे फोटो के लिये आपस मे झगड़ा ना करे । दोनो ने अपने-अपने बक्से मे रख दिया उसे सहेज कर।
   बेटी को विदा करने के बाद आज जब सब मेहमान भी रवाना हो गये ,तो मैने बेटी की यादों का बक्सा खोल लिया और ये तस्वीर हाथ आ गयी. तभी तुम भी पहुँच गये.
    बेटी के साथ गुजारे  क्षणों का " थोडा सा चंद्रमा "सिमट आया मेरे आँचल मे और तुम भी भावुक हो गये.
नयना(आरती) कानिटकर